Contact Info
पुलिस कर्मियों को वितरित की आर्सेनिक एल्बम 30
माही की गूंज, खरगोन
कोरोना कर्फ्यू के दौरान निरंतर अपनी सेवाएं देने वाले पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उनके लिए होम्योपैथिक की दवाई आर्सेनिक एल्बम 30 प्रदाय की गई। जिला आयुष अधिकारी डॉ वासुदेव असलकर ने बताया, बुधवार को डॉ. केडी चौहान ने एएसपी जितेंद्रसिंह पंवार व डॉ. नीरज चौरसिया को सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के लिए होम्योपैथिक की दवाई आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि, इस दवाई के उपयोग करने से रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी और ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के लिए लाभदायक रहेगी। इसके अलावा निजी चिकित्सक डॉ. एसके अटोदे द्वारा भी अपने क्लिनिक के माध्यम से आर्सेनिक एल्बम 30 का निःशुल्क वितरण कर रहे है। उन्होंने कहा कि, सर्दी, खांसी व बुखार जैसे लक्षणों के आधार पर होम्योपैथिक बहुत कारगर साबित होती है। डॉ. अटोदे ने कहा कि, कोविड-19 में शासन व प्रशासन के नियमों का पालन करें और रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए होम्योपैथी अपनाएं।