माही की गूंज, खरगोन
जिला चिकित्सालय में वर्तमान में कोरोना संक्रमितों को भर्ती कराए जाने के लिए आमजन तथा जनप्रतिनिधियों की सुविधा के लिए अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में रिक्त बेड की सही जानकारी दूरभाष/मोबाईल पर देने के लिए कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने दो डॉक्टरों को नियुक्त किया है। इनमें आरएमओ डॉ. दिलीप सेप्टा मोबाईल नंबर 9827504125 एवं जिला चिकित्सालय प्रबंधक दीपक यादव मोबाईल नंबर 7987801578 को नियुक्त किया है। यह दोनों डॉक्टर जिला चिकित्सालय में रिक्त बेड की सही जानकारी से अवगत कराएंगे, ताकि संक्रमित मरीज को अस्पताल में पहुंचने पर भर्ती होने में कठिनाई न हो।