Sunday, 03 ,August 2025
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

राजस्थान की घटना के बाद सक्रिय हुए ग्रामीण, जर्जर स्कूल भवन को लेकर दर्ज करवाई शिकायत | गौ सेवा सर्वोत्तम और परोपकार से बढ़कर कोई पुण्य नहीं होता है- शास्त्री जी | डा. का फर्जी स्थानांतरण आदेश का बड़ा मामला आया सामने | झाबुआ कलेक्टर के साथ हुई यह दुर्घटना सामान्य या षड्यंत्र...? | पुलिस व्यवस्था की खुली पोल, लाखों रुपए के इलेक्ट्रॉनिक सामान की हुए चोरी | उपराष्ट्रपति का इस्तीफाः असंतोष की शुरुआत या स्वास्थ्य का बहाना ...? | भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष की गाड़ी से बड़ी दुर्घटना, तीन जख्मी | मातृशक्ति महिला मंडल ने निकाली कावड़ यात्रा | हाउस सेरेमनी व शपथ विधि समारोह संपन्न | बड़े तालाब में डूबने से व्यक्ति की मौत | इरादे तो सैकड़ो बनते हैं बनकर टूट जाते हैं कावड़ वही उठाते हैं जिन्हें भोले बुलाते हैं | महिला एवं बाल विकास मंत्री ने हरिहर आश्रम में पार्थिव शिवलिंग का किया जलाभिषेक | गुजरात की घटना से सबक नहीं लिया तो यहां भी पड़ सकती हैं इंसानी जान खतरे में | सेवानिवृत्त शिक्षक विजयसिंह देवड़ा का आकस्मिक निधन | नशा मुक्ति जागरूकता रैली का आयोजन, निकली गई रैली | आरसीबी की जीत के बाद रजत पाटीदार ने आचार्य देवेंद्र शास्त्री का लिया आशीर्वाद | पीहर पक्ष के साथ लोटी कनक, सुसराल वालो पर करवाया प्रताड़ना का मामला दर्ज | साइलेंट अटैक से काका-भतीजा की एक के बाद एक की हुई मृत्यु | "एक पेड़ मां के नाम" अभियान अंतर्गत पौधारोपण | गूंज असर: थोड़ी ही सही राहत तो मिलेगी, खबर के बाद गड्ढे भरने की रस्म अदायगी करता विभाग |

कोरोना से पहले व बाद में क्या? प्रभारी मंत्री श्री डंग
23, Apr 2021 4 years ago

image

समाज के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
माही की गूंज, खरगोन
     प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण मंत्री और जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग गुरूवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में समाज के प्रतिनिधियों के साथ बढ़ते कोरोना संक्रमण और टीकाकरण को लेकर बैठक आयोजित की। बैठक के दौरान समाज के सभी प्रतिनिधियों से कहा कि, कोरोना से पहले व कोरोना के बाद क्या करना है? तय हम सबको करना है? यह सोच विकसित करें और अमल में भी लाएं। अगर अब मरीज बढ़े, तो सुविधाएं भी कम पड़ती जाएगी। इसलिए बचना ही समझदारी है। आप सभी से आग्रह है कि भाई-बहनों, माता-पिता व बेटा-बेटी से प्यार करते है, तो उन्हें वैक्सिन लगाकर प्यार का तोहफा दें। बैठक के दौरान सांसद गजेंद्र पटेल ने समाज के सभी प्रतिनिधियों से टीकाकारण को लेकर सहयोग करने के लिए अपनी बात रखीं। बैठक के दौरान उपस्थित समाज के प्रतिनिधियों में बीसा नीमा समाज के प्रतिनिधि पूर्व विधायक बाबुलाल महाजन ने कहा कि, राधाकुंज में एक वैक्सिन सेंटर प्रारंभ हो जाए, तो समाज सही अन्य व्यक्तियों को भी वहां सुविधा होगी। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बीसा नीमा समाज ने अपनी तरफ से सीसी सेंटर शुरू किया है। जहां से अब तक 139 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे है। मुस्लिम समाज के धर्मगुरू हाफिज चांद ने कहा कि, रमजान के बाद समाज में टीकाकरण तेजी से होगा। जमात खाने में टीकाकरण प्रारंभ होगा, तो समाज को सुविधा होगी। हाफिज चांद ने यह भी कहा कि टीकाकरण के बाद तबीयत खराब होने की बातें भी सामने आई है। इसको लेकर भी समाज डरा हुआ है, लेकिन अब सबकी नजरों में कोरोना की घातकता हम सभी को डरा रही है, इसलिए टीकाकरण के लिए आगे आएंगे।
बाजार बंद कराना पुलिस या प्रशासन को लाभ नहीं
     बोहरा समाज के प्रतिनिधि सैफुद्दीन ने कहा कि, बोहरा समाज में लगभग 75 प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है। अगर बावड़ी बस स्टैंड पर एक केंद्र बनाया जाए, तो समाज पूरा सहयोग करेगा। सैफुद्दीन ने लॉकडाउन को लेकर कहा कि, बाजार बंद कराने से पुलिस या प्रशासन को लाभ नहीं है। यह सीधे नागरिकों के लिए है, लेकिन फिर भी कई लोग बेवजह बाहर घुम रहे है। इस पर सख्ती से पालन किया जाएं, अन्यथा आगे और लॉकडाउन लगाना पड़ेगा। साथ ही सैफुद्दीन ने कहा कि, समाज में पहला टीका कई लोगों ने लगवा लिया है, लेकिन दूसरा टीका रमजान के कारण दिन में नहीं लगवा पाएंगे, यदि शाम या रात में केंद्र चालू रहे, तो सुविधा होगी। बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी, पुलिस अधीक्षक शैलेंद्रसिंह चौहान, एएसपी जितेंद्रसिंह पंवार, एसडीएम सत्येंद्रसिंह, सीएमएचओ डॉ. एसके सरल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
मंत्री श्री डंग पहुंचे अस्पताल, किया खिचड़ी का वितरण
     एक दिवसीय प्रवास पर आए मंत्री श्री डंग जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रोटरी क्लब द्वारा लगाई गए भोजन स्टॉल पर भोजन भी वितरित किया। साथ ही उन्होंने मरीजों के परिजनों से बातचीत के दौरान उपचार और व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली। इस दौरान क्षेत्रीय सांसद श्री पटेल, पूर्व विधायक श्री महाजन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |