Contact Info
कोरोना से पहले व बाद में क्या? प्रभारी मंत्री श्री डंग
समाज के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
माही की गूंज, खरगोन
प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण मंत्री और जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग गुरूवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में समाज के प्रतिनिधियों के साथ बढ़ते कोरोना संक्रमण और टीकाकरण को लेकर बैठक आयोजित की। बैठक के दौरान समाज के सभी प्रतिनिधियों से कहा कि, कोरोना से पहले व कोरोना के बाद क्या करना है? तय हम सबको करना है? यह सोच विकसित करें और अमल में भी लाएं। अगर अब मरीज बढ़े, तो सुविधाएं भी कम पड़ती जाएगी। इसलिए बचना ही समझदारी है। आप सभी से आग्रह है कि भाई-बहनों, माता-पिता व बेटा-बेटी से प्यार करते है, तो उन्हें वैक्सिन लगाकर प्यार का तोहफा दें। बैठक के दौरान सांसद गजेंद्र पटेल ने समाज के सभी प्रतिनिधियों से टीकाकारण को लेकर सहयोग करने के लिए अपनी बात रखीं। बैठक के दौरान उपस्थित समाज के प्रतिनिधियों में बीसा नीमा समाज के प्रतिनिधि पूर्व विधायक बाबुलाल महाजन ने कहा कि, राधाकुंज में एक वैक्सिन सेंटर प्रारंभ हो जाए, तो समाज सही अन्य व्यक्तियों को भी वहां सुविधा होगी। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बीसा नीमा समाज ने अपनी तरफ से सीसी सेंटर शुरू किया है। जहां से अब तक 139 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे है। मुस्लिम समाज के धर्मगुरू हाफिज चांद ने कहा कि, रमजान के बाद समाज में टीकाकरण तेजी से होगा। जमात खाने में टीकाकरण प्रारंभ होगा, तो समाज को सुविधा होगी। हाफिज चांद ने यह भी कहा कि टीकाकरण के बाद तबीयत खराब होने की बातें भी सामने आई है। इसको लेकर भी समाज डरा हुआ है, लेकिन अब सबकी नजरों में कोरोना की घातकता हम सभी को डरा रही है, इसलिए टीकाकरण के लिए आगे आएंगे।
बाजार बंद कराना पुलिस या प्रशासन को लाभ नहीं
बोहरा समाज के प्रतिनिधि सैफुद्दीन ने कहा कि, बोहरा समाज में लगभग 75 प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है। अगर बावड़ी बस स्टैंड पर एक केंद्र बनाया जाए, तो समाज पूरा सहयोग करेगा। सैफुद्दीन ने लॉकडाउन को लेकर कहा कि, बाजार बंद कराने से पुलिस या प्रशासन को लाभ नहीं है। यह सीधे नागरिकों के लिए है, लेकिन फिर भी कई लोग बेवजह बाहर घुम रहे है। इस पर सख्ती से पालन किया जाएं, अन्यथा आगे और लॉकडाउन लगाना पड़ेगा। साथ ही सैफुद्दीन ने कहा कि, समाज में पहला टीका कई लोगों ने लगवा लिया है, लेकिन दूसरा टीका रमजान के कारण दिन में नहीं लगवा पाएंगे, यदि शाम या रात में केंद्र चालू रहे, तो सुविधा होगी। बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी, पुलिस अधीक्षक शैलेंद्रसिंह चौहान, एएसपी जितेंद्रसिंह पंवार, एसडीएम सत्येंद्रसिंह, सीएमएचओ डॉ. एसके सरल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
मंत्री श्री डंग पहुंचे अस्पताल, किया खिचड़ी का वितरण
एक दिवसीय प्रवास पर आए मंत्री श्री डंग जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रोटरी क्लब द्वारा लगाई गए भोजन स्टॉल पर भोजन भी वितरित किया। साथ ही उन्होंने मरीजों के परिजनों से बातचीत के दौरान उपचार और व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली। इस दौरान क्षेत्रीय सांसद श्री पटेल, पूर्व विधायक श्री महाजन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।