Contact Info
सजीले रथों में होगा विसर्जन
माही की गूंज, खरगोन
वर्तमान में चल रहे कोरोना संक्रमण देखते हुए जिले में लॉकडाउन लगाया गया है। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा कहा गया है कि, सभी लोग त्यौहार अपने-अपने घरों में ही मनाएं, सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ एकत्रित न करें। इसके लिए प्रशासन द्वारा लगातार अपील जारी की गई। शहर के अस्था प्रेमियों ने गणगौर पर्व को सांकेतिक रूप में मनाकर आस्था इस माहौल को बरकरार रखा है। नगर पालिका खरगोन ने गणगौर के ज्वारों के विसर्जन के लिए आस्था को मान्य करते हुए 3 रथों को सजाया है, जिससे माता का विसर्जन आस्था के साथ समुचित स्थान पर हो सके।
नपा सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल ने बताया कि, नपा द्वारा 3 रथ शहर में विसर्जन के लिए बनाए गए है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नागरिक नपा के कंट्रोल रूम और रथों पर अंकित नंबरों पर कॉल कर घर तक रथ बुलवां सकेंगे। रथों पर 4-4 कर्मी रहेंगे।