Contact Info
संकट प्रबंधन समुह में विधायकों को किया शामिल
माही की गूंज, खरगोन
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी की अध्यक्षता में 7 अप्रैल 2020 को जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह का गठन किया गया था। अब इस समुह में जिले के शेष 5 विधायकों को भी शामिल किया गया है। इस संबंध में अपर कलेक्टर बीएस सोलंकी ने आदेश जारी कर दिए है। इनमें भीकनगांव विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी, महेश्वर विधायक डॉ विजयलक्ष्मी साधौ, बड़वाह विधायक सचिन बिरला, कसरावद विधायक सचिन यादव एवं भगवानपुरा विधायक के केदार डावर शामिल है। जबकि खरगोन विधायक रवि जोशी पूर्व से ही समुह में शामिल है। शेष सदस्य यथावत रहेंगे।
गुरुवार होगी समूह की बैठक
जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक गुरुवार दोपहर 3 बजे आयोजित होगी। यह बैठक कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानंद सभागृह में संपन्न होगी।
मंत्री श्री डंग आज कोविड-19 के नियंत्रण पर करेंगे समीक्षा बैठक
खरगोन व झाबुआ जिले के लिए नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग को प्रभार सौंपा है। मंत्री श्री डंग बुधवार को खरगोन आएंगे। उनके निर्धारित कार्यक्रमानुसार मंत्री श्री डंग दोपहर 2 बजे खरगोन आएंगे और स्थानीय सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों से भेंट करेंगे। इसके पश्चात मंत्री श्री डंग दोपहर 3 बजे स्वामी विवेकानंद सभागृह में जिला प्रशासन के अधिकारी और संकट प्रबंधन समूह के सदस्यों के साथ कोविड-19 के नियंत्रण पर समीक्षा बैठक करेंगे। मंत्री श्री डंग बुधवार रात्रि विश्राम कर गुरुवार प्रातः 9 बजे खरगोन से भोपाल के लिए रवाना होंगे।