माही की गूंज, खरगोन
27 मार्च से शासन के आदेश पर ग्राम बमनाला, सुर्वा, वल्का पोखरा बाद,ललनी, पोई भोपडा के 1 हजार 150 किसानो ने गेंहू के लिए आदिम जाति सोसाइटी में पंजीयन करवाया था। 15 दिनो से किसानों ने गेहूं की अपनी उपज को बमनाला आदिम जाति सोसायटी बेचना चाहते थे। क्योंकि बमनाला से गेहूं का उपार्जन केन्द्र 12 किलोमीटर होने से किसानों को करीब 1 हजार 2 सौ रुपए भाडा लग रहा था। संस्था प्रबंधक करण सिंह मंडलोई ने बताया, किसानों को महावर वेयर हाउस में उपज ले जाने के आदेश दिए थे, शासन के आदेश को निरस्त करने के लिए दबाव बनाया था। यहां के किसानों ने भाजपा मंडल खरगोन जिले के राजेन्द्र सिंह राठौड़ के साथ बमनाला के किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी को ज्ञापन दिया। अभी तक करीब 130 किसानो ने महावर वेयर हाउस में गेहूं उपज बेच दिया गया है। अब 15 दिवस बाद उक्त आदेश को निरस्त कर दिया है। कृषि उपज मंडी बमनाला में आदिम जाति सोसायटी प्रबंधक श्री मंडलोई ने आज गेंहू उपार्जन केंद का शुभारंभ बमनाला में किया है।