Contact Info
ऊर्जा महिला डेस्क का हुआ वर्चुअल उद्घाटन
माही की गूंज, खरगोन
उच्च न्यायालय जबलपुर के न्यायाधिपति प्रकाश श्रीवास्तव ने म.प्र. के 700 ऊर्जा महिला डेस्क का वर्चुअल उद्घाटन किया। इनमें जिले के भी 16 ऊर्जा महिला डेस्क शामिल है। पुलिस अधीक्षक शैलेंद्रसिंह चौहान ने बताया कि, इन ऊर्जा महिला डेस्क के माध्यम से महिला संबंधी प्रकरणों में उनकी सहायता की जाएगी। साथ ही महिला सम्मान एवं उनकी शिकायतों के त्वरित निराकरण वाली इस योजना के अंतर्गत संरचनात्मक, संस्थात्मक एवं प्रक्रियात्मक उन्नयन किया जा रहा है। इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक श्री चौहान ने शहर स्थित पुलिस थाने में बनाए गए ऊर्जा महिला डेस्क का शुभारंभ किया। एनआईसी कक्ष में पुलिस अधीक्षक श्री चौहान, अपर कलेक्टर एमएल कनेल, एएसपी जितेंद्र पंवार व डॉ. नीरज चौरसिया, वन स्टॉप प्रशासक सुश्री सरस्वती सोनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जिले में इन थानों को बनाया ऊर्जा महिला डेस्क
प्राप्त जानकारी के लिए जिले में 16 पुलिस थानों को ऊर्जा महिला डेस्क बनाया गया है। इनमें कोतवाली खरगोन, पुलिस थाना बिस्टान, मेनगांव, ऊन, कसरावद, बलकवाड़ा, महेश्वर, मंडलेश्वर, करही, बड़वाह, सनावद, गोगावां, बैड़िया, भगवानपुरा, भीकनगांव एवं चैनपुर पुलिस थाना शामिल है। इन पुलिस थानों में महिला डेस्क प्रभारियों की नियुक्ति भी कर दी गई है। खरगोन कोतवाली में बनाए गए ऊर्जा महिला डेस्क का शुभारंभ करने के पश्चात महिलाओं व युवतियों को संपर्क नंबर दिए गए।