Contact Info
मुकम्मल रहा जिले में लॉकडाउन
माही की गूंज, खरगोन
म.प्र. शासन द्वारा लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के 11 जिलों के 12 शहरों में टॉटेल लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। इसी के मद्देनजर रविवार को पहले लॉकडाउन का आम नागरिकों ने पूर्ण पालन किया। जिले के समस्त राजस्व और पुलिस अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में नजर रखे हुए जानकारी दी। इधर खरगोन शहर में भी अपर कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने नगर के विभिन्न हिस्सों में अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एमएल कनेल ने होली दहन की तैयारी कर रहे युवकों और बेवजह इक्का-दुक्का स्थानों पर अपने घरों से बाहर घूम रहे युवकों व नागरिको से लॉकडाउन के पालन और होली दहन के दौरान ज्यादा संख्या में नागरिक एकत्रित न हो इस बात का ध्यान रखने की समझाइश भी दी। खरगोन शहर के व्यस्तम रहने वाले सब्जी मार्केट, महात्मा गांधी मार्ग, राधावल्लभ मार्केट, सराफा मार्केट जैसे कई क्षेत्रों में लॉकडाउन का पूर्णतः पालन किया गया। जिले के अन्य नगरों और कस्बो में भी ऐसी ही स्थिति बनी रहीं। शहर में भ्रमण के दौरान एएसपी डॉ नीरज चौरसिया, एसडीओपी रोहित अलावा, तहसीलदार आरसी खतेडिया, थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले ने लगातार शहर की स्थिति का जायजा लेते रहे।