Contact Info
नाबालिक लड़की के अंधे कत्ल का पुलिस ने किया खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार
माही की गूंज, खरगोन
सनावद थाना क्षेत्रांतर्गत 17 मार्च को फरियादिया निवासी गांधी नगर ग्राम खंगवाड़ा थाना सनावद ने अपने पति के साथ थाना सनावद में रिपोर्ट दर्ज कराई कि, उसकी नाबालिग लड़की को 16 मार्च की शाम कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया था। थाना सनावद पर अपराध क्रमांक 106/21 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसके बाद 18 मार्च को नाबालिग लड़की का शव उसके घर से कुछ दूरी पर खेत में बने एक कुए में मिला, जिस पर थाना सनावद पर मर्ग कायम कर मृतिका का सिविल अस्पताल सनावद से पीएम कराया गया। पीएम में पता चला कि मृतिका की मृत्यु पानी में डूबने से न होकर मुंह दबाकर दम घुटने से हुई है। पुलिस टीम को पता चला कि, लड़की की हत्या के पीछे उसके परिवार के लोगों का ही हाथ है। इसी सुचना के आधार पर लड़की की माता रेखा, पिता राकेश व भाई रोहित तीनों निवासी खंगवाड़ा तथा बुआ पिंकी व फूफा महेश दोनों निवासी बकावां को थाने पर बुलाकर घटना के संबंध में पूछताछ की।
अपनों ने ही की लड़की की हत्या
पूछताछ के दौरान पिता राकेश ने बताया 16 मार्च की शाम मेरी पत्नी रेखा को बहन पिंकी ने बताया कि, रेशमा के पास एक मोबाईल है जिससे वह किसी लड़के से बात करती है। इस बात पर रेखा ने लड़की रेशमा से पूछा कि, उसके पास मोबाईल कहां से आया है तो रेशमा ने कुछ नहीं बताया। इसी बात पर से रेखा, राकेश, रोहित, पिंकी तथा महेश ने रेशमा के साथ मारपीट की तो वह रात्री को घर से जाने वाली थी, तो रेशमा को मेने व उसकी मां रेखा, भाई रोहित, बुआ पिंकी तथा फूफा महेश सभी ने मिलकर और उसके भाई रोहित ने एक दुपट्टे से उसका मुंह दबा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सभी ने मिलकर उसके शव को घर के दूसरे कमरे में रखी कोठी के पास छुपा दिया और तडके करीब 4 बजे शव को घर के पीछे स्थित खेत के कुए में फेंक दिया। अगले दिन रेखा और मेने थाने पर जाकर लड़की रेशमा के गुम हो जाने की रिपोर्ट लिखवाई।