Contact Info
बुरहानपुर से बड़ी खबर- नए 42 के साथ अब बढ़कर हुए 195 कोरोना मरीज
माही की गूंज बुरहानपुर
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में सोमवार को कोरोना का बडा वज्रपात हुआ, एमजीएम मेडिकल कॉलेज इंदौर से आज जारी हुई कोरोना मरीजों की लिस्ट में कुल 68 मरीज है जिनमे से एक साथ 42 नए मरीज सिर्फ बुरहानपुर के ही आने से हालात बेकाबू होते दिख रहे है। बुरहानपुर का अधिकांश भाग संवेदनशील हिस्सें के दायरे में आ गया है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विक्रमसिंह वर्मा ने बताया कि, आज 42 नए कोरोना के मामले आए, इनमें 36 पुरूष और 6 महिलाएं है। इन मरीजों के साथ अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 195 हो गई है। इनमें से 14 मरीज ठीक भी हुए है तो 11 मरीजों की मौत हुई है, वही अभी 170 सक्रिय कोरोना मरीज है। संक्रमित मरीजों में एक महिला महाराष्ट् के बुलढाणा जिले की मल्कापुरा की और एक मरीज उत्तरप्रदेश के आजमगढ का है। आज नए मरीज इतवारा, मदनमोहन मालवीय वार्ड, शनवारा,रास्तीपुरा, संजय गॉधी नगर, महाजनापेठ, मंडी बाजार चौराहा, इंदिरा गॉधी नगर, प्रतापपुरा, सिंधी बस्ती, डाकवाडी, दौलतपुरा व लोहार मंडी आदि के है।