माही की गूंज, खरगोन/बमनाला
बमनाला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल आफिसर आयुष पटेल ने आज बमनाला प्राथमिक स्वास्थ्य पर कोवीड-19 के टिकाकरण की शुरुआत की, जो नि:शुल्क लगाए जा रहे है। टिके सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक लगाएं जाएंगे। सभी बुजुर्गो 60 वर्ष के या जो गंभीर रूप बीमारी से ग्रस्त है उन्हें टिका लगाया जा रहा है।