माही की गूंज, खरगोन
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग एवं आजीविका मिशन के सहयोग से 8 मार्च से 22 मार्च तक जिले की 1 हजार 421 ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। महिला बाल विकास की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रत्ना शर्मा ने बताया कि, सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बैंक लिंकेज एवं ग्रामीण पथ विक्रेता योजना का सम्मान समारोह स्थानीय टाउन हाल में प्रातः 11 बजे से आयोजित होगा। इस दौरान सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा। यहां शासकीय व अशासकीय क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य, आर्थिक स्वावलंबन कला, नृत्य, गायन एवं आत्मरक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में दक्षता प्राप्त तथा साहसी कार्य व विशिष्ठ उपलब्धि प्राप्त करने वाली महिलाओं का सम्मान किया जाएगा। इसके अलावा 9 मार्च को जिले में अपराजिता कार्यक्रम अंतर्गत जागरूकता शिविर एवं सुरक्षा ऑडिट अंतर्गत जिले के 62 चिन्हांकित हॉटस्पॉट पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जबकि 11 ब्लॉकों में 875 बालिकाओं का प्रति ब्लॉक 75 बालिकाओं को अपराजिता कार्यक्रम अंतर्गत मार्शल आर्ट्स का 15 दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।
नवग्रह मेला ग्राउंड पर लगेंगे स्टॉल
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती शर्मा ने बताया कि, 10 मार्च को जिले में हुनर हाट, जिसमें बॉस वाले प्रोडक्ट, हाथ करघा, काकरी आयटम, मिट्टी वाली चीजे, महेश्वरी साड़ियां, कान्हा जी के मोहर पंख, मुकुट, ढोल-मांडल, पूजा की थाली निर्माण, पापड़ का स्टॉल आदि सामग्रियों के स्टॉल नवग्रह मेला ग्राउंड पर लगाए जाएंगे। वहीं मप्र ग्रामीण आजीविका मिशन, आयुष विभाग, स्वास्थ्य विभाग, चाईल्ड लाईन एवं महिला व बाल विकास विभाग के स्टॉल लगाए जाएंगे।