Contact Info
अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपी हुए गिरफ्तार, एक फरार
पुलिस ने आरोपियों को घटना के एक दिन बाद ही किया गिरफ्तार
माही की गूंज, खरगोन
4 फरवरी को दिलीप करमसिंग गवले के साडु भाई अनिल पिता फुलसिंग पारवे निवासी बडा बोरगांव पिपट्टी को चार पहिया इको वाहन एमपी 09 डब्ल्यूएफ 3946 में कुछ 3-4 अज्ञात व्यक्ति अपहरण कर गोराड़िया तरफ ले गए। जिसकी खबर मिलते ही दिलीप गवले ने चैनपुर थाने शिकायती आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला अपराध क्रमांक 81/21 धारा 365, 34 भादवि का पंजीबद्ध किया।
अपहरण की घटना पर कार्रवाई करते हुए मुखबीरों एवं पुलिस स्टॉफ को सक्रिय कर सूचनाएं संकलित की गई, जिसके परिणाम स्वरूप मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई कि, घटना में उपयोग की गई ईको कार एमपी 09 डब्ल्यूएफ 3946 को बिस्टान में देखा गया। पुलिस मुखबीर के बताए हुए स्थान पर पहुंची और दबीश देकर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से अनिल को छुड़ाया और आरोपियों से घटना के बारे में पूछताछ करने पर उन्होंने अपहरण की घटना को स्वीकार किया। साथ ही पुलिस ने अपहरण करने के लिए उपयोग में हुई ईको कार को भी जब्त किया।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक से प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस ने 5 फरवरी को जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वह चारों थाना बिस्टान क्षेत्र के निवासी है। इनमें महेश पिता भीमा जाधव निवासी अनकवाड़ी, जितेंद्र पिता जगदीश निवासी चंदावड़, आशीष पिता राकेश शारदे निवासी मारूती मोहल्ला बिस्टान एवं दरवार पिता ध्यानसिंग कनासे ग्राम झगड़ी शमिल है। जबकि एक आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाशी के प्रयास किए जा रहे है।