Contact Info
भ्रमण के दौरान पाई गई कमियों के संबंध में प्रभारी सीएमएचओ ने दिए कार्रवाई के निर्देश
माही की गूंज, खरगोन
सीएमएचओ डॉ. एसके सरल द्वारा विकासखंड कसरावद एवं महेश्वर का निरिक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान समीक्षा बैठक भी ली एवं क्षेत्र मे भ्रमण के दौरान कार्यकर्ता एवं सुपरवाईजर के रिकार्ड का अवलोकन, पोर्टल समीक्षा, राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं अभियानों आदि के संबंध मे किए गए कार्यों की समीक्षा की। कार्य मे पाई गई कमियों को लेकर आवश्यक निर्देशित कर कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान डॉ. सरल ने कसरावद बीईई उमा चौहान को 15 दिवस में कार्यसुधार करने एवं कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही कसरावद बीपीएम गिरनार सिंह भूरिया को कार्य में लापरवाही पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देेश दिए। इसके अलावा ग्राम धरगांव के सुपरवाईजर ओमप्रकाश कुशवाह एवं छोटी खरगोन उप स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम ममता दाबड़ द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए। डॉ. सरल ने खंड चिकित्सा अधिकारी, खंड विस्तार प्रशिक्षक, कम्युनिटी मोबोलाईजर, सेक्टर सुपरवाईजर को प्रतिमाह अग्रिम भम्रण कार्यक्रम प्रेषित करने संबंधित एवं समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की उपलब्धि शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए।