Contact Info
रक्तदान का बताया महत्व, परिजनों ने स्मृति में आयोजित किया शिविर
चार घंटे में चला शिविर, 56 युनिटि रक्त किया एकत्रित
माही की गूंज, बमनाला (खरगोन)
गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को मथुरालाल राठौर की स्मृति में परिजनों और प्रगति सामाजिक एवं शिक्षण समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, शिविर सुबह 10 बजे शुरु हुआ। संस्था के प्रमुख गगन राठौर ने बताया कि, शिविर स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सक डॉ. आयुष पटेल के निर्देशन में हुआ। शिविर में दोपहर 2 बजे तक 56 युनिट रक्त एकत्रित हुआ। राठौर ने बताया कि, शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को रक्तदान का महत्व बताया गया। डॉ. पटेल ने भी रक्तदान को महादान बताया। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद नागरिकों को रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों को भी दूर किया। शिविर में जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के डॉ. हेमेंद्र मुछाल सहित उनके साथी मौजूद थे। रक्तदान करने वालों को पौधे भी वितरित किए गए। वहीं अस्पताल परिसर में मथुरालाल राठौर की स्मृति में पौधारोपण भी किया गया। शिविर में परिजनों सहित ग्रामीण मौजूद थे।