माही की गूंज, खरगोन/बमनाला
बमनाला गांव में कल 10 बजे खरगोन की सिविल सर्जन डॉ. रजनी डावर रक्तदान शिविर का शुभारंभ करेगी। इसमें बमनाला, सेल्दा, सुर्वा के करीब 100 युवाओ की टीम रक्तदान करेगी। बमनाला अस्पताल के मेडिकल आफिसर आयुष पटेल ने इसमें युवा को रक्त दान शिविर का आयोजन में जानकारी दी जायेगी कि, क्यो रक्त दान कीया जाता हे।