अंदेखी:-
अधिकार्यो की अंदेखी से नहर का घटिया निर्माण किसानो के लिए बन गया परेशानी का कारण
माही की गूंज खरगोन
निमाड़ क्षेत्र के किसानों को खेतो में सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिले, इस उद्देश्य से सरकार ने कई किलो मीटर नहर का निर्माण कर, नहर में पानी का प्रवाह शुरू किया था ।लेकिन यह नहरे किसानों के लिए कितनी कारगार साबित हो रही है, यह नहरों के घटिया निर्माण के चलते बार-बार नहर फूटने से साबित होता नजर आ रहा है। आज निमाड़ क्षेत्र में जिन क्षेत्रो में एनवीडीए विभाग के माध्यम से ठेकदार ने नहर निर्माण कार्य किया है। यह नहरे आज घटिया निर्माण के चलते जगह-जगह फुट रही है। जिससे किसानों के खेतों में नहर का पानी एकत्रित होकर किसानों की फसल तबाह कर रहा है ।ऐसा ही नहर फूटने का एक मामला बड़वाह क्षेत्र के महेश्वर रोड स्थित पम्प हाउस के समीप हुआ है।जहा आस-पास के खेतों में नहर का पानी भराने से किसानों के खेतो में लगी फसल का नुकसान हुआ है ।
खरगोन जिले के बड़वाह स्थित महेश्वर रोड के समीप ग्राम सिरलाय पर बने ओम्कारेश्वर परियोजना मुख्य नहर के पम्प हाऊस के निकट लगातार नहर का पानी रिसने से सड़क मार्ग धस गया। जिसकी चपेट में एक ट्रक दुर्घटना का शिकार हो गया, इस दौरान ग्राम सिरलाय निवासी जितेंद परिहार व अन्य ग्रामीणों ने बताया की एनवीडीए के जवाबदारों की अनदेखी एवं नहर निर्माण से जुड़े ठेकेदार की लापरवाही से हमारे क्षेत्र में कई बार जगह-जगह नहरों के फूटने की घटना हुई है व घटना के बाद सुचना देने दे बाद भी मौजूद नहीं होते है। अधिकारियो की अनदेखी से कई किसानों के खेत मे पानी भरने के साथ ही किसानों की फसल का नुकसान होता आ रहा है। वही नहर में अधिग्रहण भूमि के लिए आज भी अपने मुआवजे के लिए भूमि मालिक सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहे है। जबकि नहर से लगातार रिसने वाले पानी से आज फिर आस-पास की मिट्टी गल कर धस गई । जिससे वाहन निकलने के दौरान जमीन में धस गया। जिसे जेसीबी मशीन के माध्यम से बाहर निकाला गया। जबकि एनवीडीए विभाग के सूत्रों के अनुसार ओम्कारेश्वर परियोजना मुख्य नहर निर्माण के ठेकेदार द्वारा अभी नहरों का कार्य एनवीडीए विभाग के सुपर्द नही किया है। जिसके कारण विभाग द्वारा नहरों के मेंटेन्स कार्य करने में दिक्कते आ रही है। जैसे ही ठेकेदार विभाग को नहर सबंधित कार्य को पूरा करते है। वैसे ही नहरों का मेंटेन्स कार्य शुरू कर दिया जाएगा। आपको बतादे कि, एनवीडीए विभाग एवं नहर निर्माण करने वाले ठेकेदार की असमंजस के कारण आज हजारो किसानों की फसल का नुकसान नहर फूटने के दौरान होता आ रहा है । लेकिन एनवीडीए विभाग की इस लापरवाही की कार्यशैली हमेशा किसानो के लिए परेशानी का कारण आज तक बन रही है ।
नहर में भर्ष्टाचार की हकीकत देखे इस वीडियो में...