Contact Info
अयोध्या राम मंदिर के लिए धनराशि एकत्रित करने के लिए कांग्रेस ने किया शंखनाद
माही की गूंज, कसरावद (खरगोन)
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए विधानसभा क्षेत्र कसरावद में कांग्रेस ने दान में सबकी सहभागिता महाअभियान की शुरुआत की, प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक सचिन यादव ने कसरावद के राम मंदिर से इस महाअभियान का शुभारंभ किया।
महाअभियान की शुरुआत करते हुए सचिन यादव ने बताया कि, अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए विधानसभा क्षेत्र कसरावद के प्रत्येक गांव के प्रत्येक नागरिक की एक एक रुपए के दान से सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। दान पात्रों को सील करके उसमें दान राशि एकत्रित की जाएगी। अभियान के अंत में कसरावद में महा अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं समेत और मीडिया के समक्ष दान पत्र खोले जाएंगे। राशि की गणना के बाद श्री राम जन्मभूमि अयोध्या के नाम से बैंक ड्राफ्ट बनाकर भेजा जाएगा।