Contact Info
एनटीपीसी ने कोरोना के लिए दी 15 लाख से अधिक की मदद
माही की गूंज खरगोन
जिले के सेल्दा स्थित नेशनल थर्मस पॉवर द्वारा कोरोना से लड़ने में मदद के लिए 15 लाख 60 हजार रूपए की राशि रेडक्रास सोसायटी को प्रदान की है। एनटीपीसी के जनरल मेनेजर एके गोस्वामी ने राशि प्रदाय करने का लेटर कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड को प्रदान किया है। एनटीपीसी के मानव संसाधन एजीएम जेसी सत्यकाम ने बताया कि एनटीपीसी द्वारा प्रदाय की गई राशि का उपयोग 1-1 हजार पीपीई किट, एन-95 मास्क और सेफ्टी गागल तथा 10-10 हजार थ्री-लेयर मास्क व सर्जन केप तथा 500 हैंड फ्री सेनिटाईजर व 200 फेस शिल्ड व डिस्पोजल वेंटिलेटर सर्किट के लिए यह राशि प्रदान की है।