माही की गूंज, खरगोन
नार्मदीय ब्राह्मण महिला मंडल ने बमनाला में हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन गणगोर भवन में किया, जिसमें श्रीमती संगीता सोहनी ने बताया कि, मण्डल कई वर्षों से कार्यक्रम आयोजन करता आ रहा है जिसमे हर वर्ष समाज की दो वरिष्ठ महिलाओ का शाल व फूल माला देकर सम्मान किया जाता है व महिलाओं द्वारा एक-दूसरे को हल्दी कुमकुम लगाकर सुहाग की सामग्री भेंट स्वरूप दी जाती है साथ ही स्वल्पाहर भी रखा गया है। कार्यक्रम का प्रारम्भ गणेश वंदना से किया गया व अतिथियों का स्वागत गीत के द्वारा किया गया, नृत्य अर्पिता सोहनी, रजनी गीते, पूजा शर्मा ने किया। कार्यक्रम के दौरान एक मिनट गेम व रसाकसी गेम भी रखा गया, जिसमें विजेताओ को पुरुस्कार वितरण संगीता सोहनी व ज्योति जोशी ने किया। कार्यक्रम में समाज अध्यक्ष कृष्णा गावशिन्दे, उपाध्यक्ष सुषमा सोहनी, निर्मला सोहनी, आरती कानूनगो, रत्ना तारे, अनिता तारे, संगीता जोशी, प्रगति डोगरे, पूनम पराशर आदि महिलाएं उपस्थित थी।