माही की गूंज खरगोन
शहर के शक्ति एवेन्यू होटल में ठहरे ट्रैफिक जवान राहुल चंदेल ने बीती रात में फांसी लगा ली। उक्त सूचना मिलने पर एसडीओपी सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे । जानकारी अनुसार लॉकडाउन के चलते पुलिस जवानों के साथ राहुल की ड्यूटी भी लगी थी, इनके ठहरने की व्यवस्था होटल में की गई थी। जहाँ रात में राहुल ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे है।
उपचार हेतु पुलिस जवान को चिकित्साल्य ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।पुलिस जवान खंडवा जिले के हरदा का निवासी है, पोस्मॉर्टम के बाद उनके गृह ग्राम हरदा में ही शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। फिलहाल पुलिस, राहुल चंदेल ने फांसी क्यों लगाई का कारण अभी पता नहीं लगा पाई है।