माही की गूंज भीकनगाँव (खरगोन)
प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि नहीं मिलने से हितग्राहियो को बड़ी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है खरगोन जिले के भीकनगाँव के हितग्राहियो को प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृती प्रदान हुई । आवास की स्वीकृति मिलने पर पक्के मकान की आस मेंअपने कच्चे मकान खोल दिए, लेकिन अब लॉकडाउन का हवाला देकर मकान बनाने हेतु बैंक खाते में पैसा नही डाल रहे है, कच्चे मकान खोल बैठे आधे अधूरे मकान तिरपाल डालकर रह रहे लोगो को बारिश की चिंता सता रही है बताया जा रहा है कि, जनवरी में 754 मकान स्वकृत हुए जिसमे 539 हितग्राहियो को प्रथम क़िस्त 60 हज़ार रुपए जमा हुए थे जिसके बाद कभी तक कोई रुपये नही मील लाभार्थी व बसुबाई ने बताया कि, 1 साल पहले पति के देहांत के बाद 18 वर्षीय बेटी व 10 वर्षीय बेटे की ज़िम्मेदारी आ गयी।सोचा था की पक्का मकान बनाकर बेटी की शादी कर देंगे। इसी कारण कच्चा मकान खोलकर काम शुरू करवा दिया था, लेकिन अब अधूरे काम के कारण तिरपाल के नीचे रहना पड़ रहा है। यदि महीनाभर और काम नहीं चला तो बारिश मे सर छुपाने की जगह भी ना बचेगी। बसुबाई के पास इतने पैसे भी नहीं है कि, वह किराए का मकान ले सके।इसी तरह नगर में दूसरे लाभार्थीयो का हाल भी ऐसा ही है। ज़्यादा बुरी स्थिति उनकी है जो ख़ुद के मकान की आस में अब किरायेदार बने है। इनके पास किराये के पैसों की व्यवस्था भी नहीं है।
प्रभारी सीएमओ मनोज गंगराड़े ने बताया कि, शासन को जानकारी भेज चुके है, पैसा आने का निर्णय शासन स्तर पर होगा।