Contact Info
संत श्री कृष्णानंद सरस्वती की निकाली गई शोभायात्रा
बजरंग मन्दिर पर दी गई समाधी
माही की गूंज, खरगोन/बमनाला
बजरंग मंदिर के संस्थापक व संत श्री कृष्णानंद सरस्वती जी के खराब स्वास्थ्य के चलते कल देहांत हो गया था, जिनकी आज शोभायात्रा पेट्रोल पंप से बजरंग मंदिर तक निकालकर श्री कृष्णानंद सरस्वती जी को बजरंग मंदिर पर ही समाधी दी गई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में आस-पास के शहरो व गांवों के लोग शामिल हुए व बैड-बाजे के साथ शवयात्रा निकाली गई, जिसमे बड़ी संख्या में लोगो ने भाग लिया और यह कारवा 3 किलोमीटर चलकर बजरंग मंदिर पर समाप्त हुआ, जिसके पश्चात मन्दिर पर शोक सभा आयोजित की गई है। आने वाले सोलहवें दिन बाद विशेष कार्यक्रम कर भंडारे का आयोजन किया जाएगा।