Contact Info
कृष्णानंद जी का स्वर्गवास हो गया
माही की गूंज, खरगोन
बमनाला बजरंग मन्दिर के संस्थापक एवं भूतपूर्व सैनिक स्वामी कृष्णानन्द जी सरस्वती का आज स्वर्गवास हो गया है। स्वामी जी कुछ दिनों से अस्वस्थ थे, उनका अचानक से संसार को छोड़कर चले जाना सम्पूर्ण अनुयायी एवं क्षेत्रवासियों के लिए बहुत बड़ी क्षति है।
परम् पिता परमेश्वर स्वामी जी की पुनीत आत्मा को अपने वैकुण्ठधाम में स्थान प्रदान करे।