माही की गूंज, खरगोन
भाजपा के कार्यकर्ता रामचंद्र जायसवाल ने वर्ष 1992 में पटवा सरकार से अपरवेदा बांध स्वीकृत करवाया था व 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार द्वारा 90 करोड़ का आवंटन कर वर्ष 2010 में अपरवेदा बांध का निर्माण पूर्ण करवाया था। वर्ष 2015 में बांध में 317 मीटर जल संग्रहण किया तथा बांध की बायी तट नहर से 25 हजार एकड़ कृषि भूमि सिंचित हो रही है। इस वर्ष दायी तट नहर से 4 हजार 500 एकड़ कृषि भूमि सिंचित हो रही है जिसका लाभ शिवना गोराडीया व आसपास की जनता को हो रहा है।