माही की गूंज, खरगोन
बमनाला में स्थाई चोकी का शुभारंभ खरगोन पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में ओर स्वामी श्री कृष्णनंद सरस्वती मुख्य आतिथ्य में कीया गया। इस चौकी में कुल 21 गांव को शामिल किया गया है, अब इन ग्रामीणों को भीकनगावं थाने पर कोई भी शिकायत करने नहीं जाना पड़ेगा। यह बात पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चोहान ने पुलिस चोकी शुभारंभ के मोके पर कही। खंडवा-बड़ोदा राज्य मार्ग होने पर अवैध कारोबार को रोकने के लिए अब रोकथाम के लिए यहां पर चोबीस घंटे पुलिस मोबाइल वाहन व पुलिस स्टाफ मोजुद रहेगी। चौकी प्रभारी रमेश पंवार नियुक्ति की गई है। कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती जातीबाई दागोडे, उपसरपंच राजेन्द्र सिंह तंवर आदि लोग उपस्थित थे।