Contact Info
माँ नर्मदा की परिक्रमा के लिए रवाना हुई महिला मण्डली
माही की गूंज, खरगोन
आज बमनाला में दोपहर दो बजे कृष्ण मंदिर की महिला भजन कीर्तन मंडली द्वारा नर्मदा परिक्रमा के लिए यात्रा शुरू की गई है। यह यात्रा 20 अक्टुबर तक माँ नर्मदा की परिक्रमा पूर्ण कर वापस बमनाला लौट आएगी। सभी महिलाओं को उनके परिजनों ने पुष्प वर्षा कर बिदाई दी।