नगर सहित पत्रकार जगत में मातम पसरा
माही की गूंज, थांदला
थांदला के वरिष्ठ पत्रकार चंदु प्रेमी का आज आकस्मिक निधन की सूचना से नगर में शोक की लहर छा गई, साथ ही पत्रकार भी उनके अचानक निधन की सूचना से स्तम्भ है। जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष संजय भटेवरा, वरिष्ठ पत्रकार हरिशंकर पवार, महासचिव राजेश सोनी, अक्षय भट्ट आदि समस्त जिले के पत्रकारों ने चंदु प्रेमी के निधन पर दुख व्यक्त किया है ।