Contact Info
पेटलावद के प्रसिद्ध इलेक्ट्रॉनिक व्यवसाय अनिल पटवा का निधन
माही की गूंज, पेटलावद
नगर ही नहीं जिले में प्रसिद्ध इलेक्ट्रॉनिक व्यवसाई अनिल पटवा का निधन हो गया, पटवा पिछले कई दिनों से गम्भीर रूप से बीमार थे ओर इंदौर इलाज चल रहा था। श्री पटवा के निधन की सूचना के नगर में शोक की लहर छा गई है, पटवा के निधन की सूचना आने की कोई भी इस पर विश्वास नही कर पा रहा है।