माही की गूंज, च. शे. आज़ाद नगर
कोरोना संक्रमण के चलते विगत कई दिनों से पिछड़ा वर्ग ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पार्टी के निष्ठावान व जुझारू कार्यकर्ता मनोज देसला का आज निधन हो गया। जोबट में कोरोना महामारी विकराल रूप ले रही है। शासन व प्रशासन के अथक प्रयासों के बाद भी यहां संक्रमित मरीजो की संख्या में रोजाना इजाफा हो रहा है और आए दिन जिले मे कोरोना पॉज़िटिव मरीजो की लिस्ट में कोई न कोई कोरोना मरीज जोबट से जरूर आता है। मनोज देसला भी उन्हीं में से एक है। मनोज देसला का इलाज जिला चिकित्सालय में कई दिनों से चल रहा था ओर उनका स्वास्थ्य ज्यादा खराब होने से उन्हें इंदौर रेफर किया था, परन्तु मनोज देसला कोरोना संक्रमण से जंग नही जीत सके और उनकी मृत्यु हो गई। उनके निधन पर जोबट विधायक कलावती भूरिया, भुरुभाई अजनार, ब्लाक कोंग्रेस अध्यक्ष बाबा भैया, शहर कोंग्रेस अध्यक्ष मोनू बाबा, विधायक प्रतिनिधि वरिष्ट कोंग्रेसी मम्मा दादा, नोवेल काका, आराम पटेल आदि ने शोक व्यक्त किया और कहा कि, मनोज देसला के रूप कोंग्रेस पार्टी को नुकसान हुआ है और उनकी कमी कोंग्रेस पार्टी को हमेशा खलेगी।