माही की गूंज, बनी
आज सुबह गांव के मांगू देवा भाभर जो गाव में मांगू भगत के नाम से ही जाने जाते हैं, ग्राम बनी में अपने घर से कुछ ही दूरी पर स्थित हनुमान जी मंदिर पर अगरबत्ती लगाकर दर्शन कर ही रहे थे कि, अचानक हनुमान जी के सामने गिर गए और वहीं पर उन्होंने अंतिम सांस ली, यह खबर सुनकर गांव के सभी लोग आश्चर्य चकित हो गए और मांगू भगत की मौत के बारे में कहने लगे की भगत की करनी बहुत अच्छी थी और उन्होंने अच्छी मौत प्राप्त की, वैसे भी मांगू भगत के नाम से जाने वाले सीधे-सादे सरल व्यक्ति के रूप में पहचाने जाते थे। जैसे ही उनके निधन की खबर मिली पूरा परिवार शोक में डूब गया।