माही की गूंज, खरगोन/बमनाला।
नार्मदीय ब्राह्मण समाज के समाजसेवी व सेवानिवृत्त पटवारी 74 वर्षीय लक्ष्मीनारायण डोंगरे (पटवारी दादा) का शुक्रवार को निधन हो गया। वे पटवारी संघ व नार्मदीय ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष थे। वे रूपनारायण व शेषनारायण के बड़े भाई व मनोज व मुकेश के पिताजी थे। अंतिम यात्रा 17 सितंबर को सुबह 9 बजे निज निवास बमनाला से मुक्ति धाम बामनाला से निकाली गई।