माही की गूंज, करवड़।
विधायक प्रतिनिधि कुंवर शैलेंद्र सिंह (सेलू लाला) के पिता ठाकुर साहब नाहर सिंह ठिकाना गंगाखेड़ी का निधन 14 जुलाई गुरुवार को हो गया है। जिनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को ठिकाना गंगाखेड़ी में किया गया। अंतिम संस्कार में समाज सहित ग्राम वासियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में पहुँच कर अंतिम विदाई दी और मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।