Contact Info
श्रीमती रेखा धामन का निधन
माही की गूंज, थांदला।
मेघवाल समाज के प्रदेश मंत्री जितेंद्र धामन की धर्म पत्नि श्रीमती रेखा धामन का लम्बी बिमारी के बाद शुक्रवार शाम को निधन हो गया। श्रीमती रेखा धामन की अंतिम यात्रा निज निवास शास्त्री कालोनी मंडी के पिछे आज सुबह साढ़े 8 से नौगांवा नदी मुक्ति धाम पर जाएगी।