माही की गूंज, थांदला।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रबंधक पारसिंह मुणिया व भूरसिंह मुणिया के पिता धीरजी मुणिया का रविवार को आकस्मिक देहावसान पैतृक ग्राम दौलतपुरा में हो गया है। सरल, सह्दय, मिलनसार धीरजी मुणिया ने अपने जीवन के 93 वर्ष पूर्ण कर रविवार शाम 4 बजे बैकुंठधाम चले गये। उनकी अंतिम यात्रा आज उनके निवास स्थान दौलतपुरा से प्रातः 10 बजे निकाली जाएगी।धीरजी मुनिया के देहावसान की खबर सुनते ही नगर व ग्रामीण क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। नगर के वरिष्ठ नागरिकगण, समाजसेवी, अधिकारी, कर्मचारीगण व बैंक कर्मियों ने परिवार की ढांढस देते हुए धीरजी मुणिया को आत्मीय श्रदांजलि दी।