Contact Info
शिक्षक लोकेंद्र सिंह बॉबी का निधन
माही की गूंज, थांदला।
क्षेत्र में पर्यावरण प्रेमी लोकेंद्र सिंह रावत उर्फ बॉबी का अल्प बीमारी के बाद इंदौर के एक निजी चिकित्सालय में 48 वर्ष की आयु में निधन हो गया। ज्ञातव्य है कि, लोकेंद्र सिंह बॉबी बोरडी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक पद पर पदस्थ थे, साथ ही क्षेत्र में विषैले सर्पो को घरों, दुकानों आदि जगह से पकड़ कर जंगलो में स्वतंत्र करने के लिए प्रख्यात थे। कुछ दिन पूर्व ही अचानक पेरेलिसिस का अटेक आने के बाद से पहले गुजरात के दाहोद ओर उसके बाद इंदौर में उपचाररत थे। लोकेंद्र बॉबी के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है।