Contact Info
पोस्टमैन सुंदरलाल पाटीदार का निधन
माही की गूंज, जामली।
ग्राम जामली के पोस्ट मेन सुंदरलाल पाटीदार (पटेल) का लंबी बीमारी चलते शुक्रवार-शनिवार रात में निधन हो गया। सुंदरलाल पटेल हमेशा से हसमुख और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। जैसे ही उनके निधन की खबर गांव में फेली तो शोक की लहर छा गई। उनका अंतिम संस्कार गांव के ही मुक्तिधाम में किया गया, जहा ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में पहुँच कर श्रद्धांजलि अर्पित की।