
माही की गूंज, थांदला।
राठौर समाज के वरिष्ठ सदस्य, समाजसेवी, किराना व्यवसायी रामचंद राठौर (रामजी) का 65 वर्ष की उम्र में शनिवार को अल्प बीमारी के बाद दुःखद निधन हो गया। श्री राठौर के निधन का समाचार नगर में फैलते ही शोक की लहर छा गई।
रामजी वर्षो से तेजाजी मंडल के नाट्यमंचन में अपना अहम किरदार निभाते रहे, साथ ही समाज के तेजाजी मंदिर जीर्णोद्धार तथा उसके विकास में अहम भूमिका अदा करते रहे। रामजी राठौड़ पिछले कई वर्षों से भक्त मलूकदास रामायण मंडल से भी जुड़े होकर श्रावण माह में घर-घर होने वाले मासपारायण में गीत, संगीत की ताल पर रामायण चौपाइयों में अपनी आवाज की छटा बिखरते रहे। राठौड़ अपने पीछे दो पुत्र सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए। उनके निधन पर राठौड़ समाज सहित नगर के अन्य समाजजानो, धार्मिक संस्थाओं, समजसेवियो ओर जनप्रतिनिधियो ने शोक व्यक्त किया।