Contact Info
एसीबी बांसवाडा औऱ उदयपुर टीम की बडी कार्रवाई
माही की गूंज, कूशलगढ़ (राज.)।
बांसवाडा के कुशलगढ पंचायत समिति के बीडीओ फिरोज खान 50 हजार की रिश्वत लेते एसीबी बांसवाडा औऱ उदयपुर टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है। जानकारी अनुसार पंचायत समिति के ग्राम सचिव से नरेगा कार्यों के बजट का कमीशन ले रहा था। साथ ही एसीबी नें एक और ग्राम सचिव मंजी को भी हिरासत में लिया जो बीडीओ के लिए एक क्लर्क से ले रहा था 20 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था।
दरअसल पंचायत समिति के क्लर्क को यू.सी. जारी करने के लिए रिश्वत ली थी। दोनो ही मामलो में भ्रष्ट्राचार का मुख्य सरगना बीडीओ निकला। एसीबी की टीम ट्रेप हुए आरोपियो से पूछताछ कर रही है।