Contact Info
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जगन्नाथ पंवार देवलोक गमन
माही की गूंज, झकनावदा
जगन्नाथ पंवार का जन्म मनावर में हुआ था, वे बाल्यावस्था से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े थे। 1975 में श्री पंवार मनावर छोड़कर झकनावदा में निवासरत हो गए थे। जिसके बाद से निरंतर श्री पवार झकनावदा व आस-पास के क्षेत्र में स्वयंसेवक रहकर संघ को मजबूती प्रदान करते रहे। वृद्धा अवस्था में श्री पंवार झकनावदा में रहकर संघ के कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्रदान करते रहे। गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर झकनावदा में श्री कृष्ण मंदिर पर गुरु पूजन कार्यक्रम आयोजन किया गया था जिसमें जगन्नाथ पंवार अतिथि थे। आज श्री पंवार का शाम को अपने निवास पर निधन हो गया। जिससे ग्राम में शोक की लहर छा गई। श्री पंवार का अंतिम संस्कार 29 जुलाई को सुबह 11 बजे स्थानीय मुक्तधाम पर किया जाएगा।