Contact Info
जामली गूंज प्रतिनिधि राठौर की नानी का निधन
माही की गूंज, पेटलावद
ग्राम जामली में माही की गूंज के प्रतिनिधि पत्रकार जितेंद्र राठौर की नानी श्रीमती रुकमणी बाई का 80 वर्ष की आयु में लंबी बीमारी के चलते आज निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार कोरोना की गाईडलाइन के अनुसार जामली मुक्ति धाम पर किया गया। रूकमणी बाई के निधन पर ग्राम में शोक की लहर छाई है।