Contact Info
नही रहे प्रजापत समाज के जिलाध्यक्ष कोदा जी
माही की गूंज, पेटलावद
अखिल भारतीय प्रजापति समाज के जिलाध्यक्ष कोदाजी प्रजापति (हटवा) का हृदयगति रुक जाने से अकस्मात निधन हो गया, वे हसमुख ओर मिलनसार व्यक्तिव के धनी थे और हमेशा समाज को आगे ले जाने का प्रयास किया। जिनका अंतिम संस्कार ग्राम टेमरिया में किया जाएगा। उनके निधन पर सभी समाज जनों में शोक की लहर छा गई।