फिल्म व टीवी कलाकार ने किया भगवान शंकर का अभिषेक-पूजन
इंसान ने जीवन में कभी भी हिम्मत या अपने हौसले को खोकर आत्महत्या करना या इस दिशा में भी कभी नहीं सोचना चाहिए। जिंदगी इम्तिहान लेती है इससे भागना नहीं चाहिए। ऐसा कोई भी कदम इंसान की काबिलियत पर प्रश्न चिन्ह लगाता है।
यह बात सावन मास के दूसरे सोमवार को इंदौर में सत्यदेवनगर स्थित सत्येश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव के अभिषेक पूजन के बाद प्रतिनिधि से चर्चा के दौरान आकाश यानी अक्की व निकुंज यानी निक्की नाथ ने कही। उन्होंने यह बात फिल्म कलाकारों व टीवी कलाकारों द्वारा आत्महत्या किए जाने के संदर्भ में पूछे सवाल के जवाब में कही। पूजन के दौरान उनके साथ उनकी माताजी व बहन भारती भी थीं। उल्लेखनीय है कि अक्की व निक्की नाथ ने अपने अभिनय जीवन की शुरुआत इंदौर के इसी मंदिर में शिवरात्रि के दौरान भूत भावन भगवान शंकर के रूप धारण करके ही की थी। कोरोना संक्रमण के कारण नाथ बंधु पिछले कुछ समय से मुम्बई से इंदौर आए हुए हैं। नाथ सम्प्रदाय के गौरव ये दोनों युवा भाई पिछले 12 वर्षों से माया नगरी मुम्बई में अपने अभिनय के दम पर इंदौर का नाम फिल्मी आकाश पर रौशन किए हुए हैं। आकाश नाथ यानी अक्की ने हाल ही प्रदर्शित फिल्म मरजावा के अलावा रईस, आर राजकुमार, ठग्स ऑफ हिंदुस्तान आदि फिल्मों के अलावा लगभग 55 टीवी धारावाहिकाओं में अपने अभिनय की छाप छोड़ी है। वही निकुंज यानी निक्की नाथ ने 4 दक्षिण भारतीय फिल्मों के साथ ही दक्षिण भारत के टीवी धारावाहिकों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है।
अक्की व निक्की नाथ ने चर्चा के दौरान कहा कि, कोरोना संक्रमण के कारण फिल्म इंडस्ट्री पर असर हुआ है। छोटे कलाकारों के लिए काम मिलना मुश्किल हो गया है लेकिन इसका मतलब तो नहीं कि काम के अभाव में जिंदगी ही दाव पर लगा दी जाए। हर इंसान को देश, काल व परिस्थितियों को सामने रखकर अपनी जीवनचर्या को चलाना चाहिए। जिंदगी और अपनी प्रतिभा कायम रहेगी तो काम तो जिंदगी भर मिलते रहेंगे। काम के अभाव में अपनी जीवनलीला समाप्त करना समझदारी नहीं है।
दोनों ही कलाकार भाइयों ने कहा कि, दुनिया के हर क्षेत्र में अपनों को अपना ही आगे नही बढ़ने देने की फितरत करता रहता है, लेकिन काबिलियत को रोक पाना किसी के बस की बात नहीं है। यह बात उन्होंने सुशांतसिंह के आत्महत्या संबंधी प्रश्न पर कही।
पाठक
निशिकांत मण्डलोई, इंदौर