Sunday, 12 ,October 2025
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

राज्य स्तर खो-खो प्रतियोगिता में चापानेर की तीन बालिकाओं का चयन | दिनदहाड़े दंपति से लूट, तमंचे की नोक पर छीने आभूषण और नकदी | चूहा कांड को लेकर आज हाई कोर्ट में सुनवाई, 6 अक्टूबर के बाद जयस करेगा आंदोलन घोषणा | शताब्दी वर्ष में विजयादशमी उत्सव के निमित्त निकल भव्य पद संचलन | संघ शताब्दी वर्ष पर अनुशासन के साथ निकाला पथ संचलन | मुख में राम बगल में छुरी | कटाक्षः एमपी अजब और पुलिस गजब... | बेबाकी के साथ सच और विश्वास के सात वर्ष पूर्ण | अब भी अंधविश्वास के अंधकार से जकड़ा जिला, मासूमों की जान दाव पर...? | संदिध परिस्थिति में युवक-युवती का शव बरामद, हत्या की आशंका पुलिस मौके पर | प्रो. केशर ने प्राप्त की पीएच.डी. की उपाधि | चुनाव आयोग द्वारा पूरे देश में एस आर आई करवाने की तैयारी | कॉलेज ग्राउंड में भीलप्रदेश विद्यार्थी मोर्चा की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन | एसडीएम मीना के खिलाफ पत्रकारों का सामूहिक निंदा प्रस्ताव जारी | ग्रामीण बैंक में चोरों ने किया चोरी का असफल प्रयास | कभी न भूलने वाली तारीख पर दस साल बाद मुख्यमंत्री होगें जनता के बीच | पत्रकारों ने किया -सम्मान समारोह में शिक्षकों का सम्मान | गणेश विसर्जन के दौरान नदी में डूबने से हुई युवक की मौत | 500-1000 की लालच में चपरासी रिश्वतखोर बैंक मैनेजर के साथ रिश्वत लेते धराएं | खुले में ब्रिज पर बच्चे का जन्म, एएनएम ने आकर काटी नाल |

जिंदगी इम्तिहान लेती है-अक्की व निक्की नाथ
15, Jul 2020 5 years ago

image

फिल्म व टीवी कलाकार ने किया भगवान शंकर का अभिषेक-पूजन

    इंसान ने जीवन में कभी भी हिम्मत या अपने हौसले को खोकर आत्महत्या करना या इस दिशा में भी कभी नहीं सोचना चाहिए। जिंदगी इम्तिहान लेती है इससे भागना नहीं चाहिए। ऐसा कोई भी कदम इंसान की काबिलियत पर प्रश्न चिन्ह लगाता है।

    यह बात सावन मास के दूसरे सोमवार को इंदौर में सत्यदेवनगर स्थित सत्येश्वर महादेव मंदिर में  भगवान शिव के अभिषेक पूजन के बाद प्रतिनिधि से चर्चा के दौरान आकाश यानी अक्की व निकुंज यानी निक्की नाथ ने कही। उन्होंने यह बात फिल्म कलाकारों व टीवी कलाकारों द्वारा आत्महत्या किए जाने के संदर्भ में पूछे सवाल के जवाब में कही। पूजन के दौरान उनके साथ उनकी माताजी व बहन भारती भी थीं। उल्लेखनीय है कि अक्की व निक्की नाथ ने अपने अभिनय जीवन की शुरुआत इंदौर के इसी मंदिर में शिवरात्रि के दौरान भूत भावन भगवान शंकर के रूप धारण करके ही की थी। कोरोना संक्रमण के कारण नाथ बंधु पिछले कुछ समय से मुम्बई से इंदौर आए हुए हैं। नाथ सम्प्रदाय के गौरव ये दोनों युवा भाई पिछले 12 वर्षों से माया नगरी मुम्बई में अपने अभिनय के दम पर इंदौर का नाम फिल्मी आकाश पर रौशन किए हुए हैं। आकाश नाथ यानी अक्की ने हाल ही प्रदर्शित फिल्म मरजावा के अलावा रईस, आर राजकुमार, ठग्स ऑफ हिंदुस्तान आदि फिल्मों के अलावा लगभग 55 टीवी धारावाहिकाओं में अपने अभिनय की छाप छोड़ी है। वही निकुंज यानी निक्की नाथ ने 4 दक्षिण भारतीय फिल्मों के साथ ही दक्षिण भारत के टीवी धारावाहिकों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है।

    अक्की व निक्की नाथ ने चर्चा के दौरान कहा कि, कोरोना संक्रमण के कारण फिल्म इंडस्ट्री पर असर हुआ है। छोटे कलाकारों के लिए काम मिलना मुश्किल हो गया है लेकिन इसका मतलब तो नहीं कि काम के अभाव में जिंदगी ही दाव पर लगा दी जाए। हर इंसान को देश, काल व परिस्थितियों को सामने रखकर अपनी जीवनचर्या को चलाना चाहिए। जिंदगी और अपनी प्रतिभा कायम रहेगी तो काम तो जिंदगी भर मिलते रहेंगे। काम के अभाव में अपनी जीवनलीला समाप्त करना समझदारी नहीं है।

    दोनों ही कलाकार भाइयों ने कहा कि, दुनिया के हर क्षेत्र में अपनों को अपना ही आगे नही बढ़ने देने की फितरत करता रहता है, लेकिन काबिलियत को रोक पाना किसी के बस की बात नहीं है। यह बात उन्होंने सुशांतसिंह के आत्महत्या संबंधी प्रश्न पर कही।

पाठक 

निशिकांत मण्डलोई, इंदौर 


माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |