अपने रौबदार चेहरे व दमदार अभिनय का एक व्यक्तित्व 63 वर्षीय अनुपम श्याम अब हमारे बीच नहीं रहे। अभिनय के कलाकार ने इस संसार से अपना शरीर ही नहीं छोड़ा बल्कि कई कलाकारों के लिए अपनी अभिनय कला की छाप भी छोड़ गए। दरअसल अनुपम ने अपनी अदाकारी किसी अन्य फिल्मी कलाकार जैसी अधिक व अच्छी फिल्मों की वजह से प्रसिद्धि नहीं पाई बल्कि उनकी पहचान "प्रतिज्ञा" फेम सीनियर एक्टर अनुपम श्याम के रूप में दर्शकों के बीच थी। अनुपम श्याम `ठाकुर सज्जन सिंह` के किरदार के लिए जाने जाते थे।
उनकी अभिनय कला का एक सशक्त
माध्यम प्रतिज्ञा धारावाहिक था। 'प्रतिज्ञा' सीरियल सबका पसंदीदा था। कहानी के अलावा दर्शकों का सबसे चहेता किरदार 'ठाकुर सज्जन सिंह' का था।, जिसे अनुपम श्याम ने बखूबी निभाया था।
सशक्त अभिनय के धनी अनुपम के शरीर के विभिन्न अवयवों ने अभिनय निभाने में असमर्थता जताने पर बीती रात अनुपम श्याम का अभिनय जीवन भी थम गया। अभिनेता अनुपम श्याम मुंबई के लाइफलाइन मेडिकेयर हॉस्पिटल में पिछले चार दिन से उपचाररत थे। अनुपम श्याम के शरीर के विभिन्न अंगों ने कार्य करना बंद कर दिया था।
अनुपम श्याम को टेलीविजन और फिल्मों में कई लोकप्रिय किरदारों के लिए जाना जाता है।
अनुपम श्याम को 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' में ठाकुर सज्जन सिंह की भूमिका को जबरदस्त प्रसिद्धि मिली। वे 'प्रतिज्ञा 2' में काम करते नजर आ रहे थे।
मूल रूप से उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ निवासी अनुपम ने 1993 में की करियर की शुरुआत की। स्कूली शिक्षा के बाद उन्होंने लखनऊ के भारतेन्दु नाट्य अकादमी से थियेटर की पढ़ाई कर दिल्ली के श्रीराम सेंटर रंगमंडल में काम करने लगे। अनुपम ने अपने सपनों को मुम्बई में आजमाया।
और फिर शुरू हुआ अभिनय का कारवां
अनुपम के अभिनय को उड़ान मिली और 'बैंडिट क्वीन', 'स्लमडॉग मिलेनियर', 'द वॉरियर', 'थ्रेड', 'शक्ति', 'हल्ला बोल', 'रक्तचरित' और 'जय गंगा', 'दस्तक', 'दिल से', 'लगान', 'गोलमाल' और 'मुन्ना माइकल' आदि उनके उम्दा अभिनय के कारवां में शामिल हुईं। इसके अलावा धारावाहिक 'मन की आवाज प्रतिज्ञा', 'हम ने ले ली शपथ', 'कृष्णा चली लंदन' और 'डोली अरमानों की' जैसी टीवी सीरियल्स भी उनके सशक्त अभिनय के कारण की जाने गए। टीवी सीरियल 'प्रतिज्ञा' में ठाकुर सज्जन सिंह का किरदार निभाकर वह घर-घर में अदाकारी के बादशाह हो गए।
श्रद्धा सुमन अर्पित
अनुपम श्याम का निधन 9 अगस्त की रात्रि में हुआ। उनकी जीवन की अंतिम यात्रा मंगलवार 10 अगस्त को न्यू दिंडोशी म्हाडा कॉलोनी स्थित निवास से निकली और अनुपम कलाकार पंचभूत में विलीन हो गया। जिसमें बड़ी संख्या में अभिनय जगत से जुड़े लोगों ने भाग लिया। अभिनय के सशक्त हस्ताक्षर अनुपम श्याम को हमारी ओर से बगैर अभिनय के श्रद्धा सुमन अर्पित।
लेखक :- निशिकांत मंडलोई
107, सत्यदेव नगर, इंदौर।