ऐसी तमाम वस्तु जिस पर शासन द्वारा लिखवाया गया है कि उसका उपयोग स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, उन सभी के निर्माण पर सरकार द्वारा तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाना आवश्यक है,उचित है।
जब वर्तमान में अच्छे स्वास्थ्य के लिए ही लॉक-डाउन किया गया है,तो फिर स्वास्थ्य के लिये हानिकारक वस्तुओं का निर्माण ही क्यों ?
ज्ञातव्य है कि सरकार का तर्क है कि, इन नशीले पदार्थों के विक्रय से सरकार को राजस्व मिलता है। वर्तमान परिस्थिति इसका उदाहरण व सबूत है कि, इन्सान का स्वास्थ्य कीमती है इसके लिए कितना ही नुकसान सहन करना पडे तो करना चाहिए।और नुकसान हो भी रहा है तो फिर सरकार राजस्व का रोना रोकर मनुष्य के स्वास्थ्य से खिलवाड़ क्यों करती है? राजस्व का विकल्प खोजने की जिम्मेदारी सरकार की है, इसीलिए जनता उन्हे चुन कर भेजती है, न की स्वास्थ बिगाडने के लिए !
सब जानते है कि अधिकतर कचरा व थूककर गंदगी इन्हीं अनावश्यक पदार्थों से होती है।