Sunday, 12 ,October 2025
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

राज्य स्तर खो-खो प्रतियोगिता में चापानेर की तीन बालिकाओं का चयन | दिनदहाड़े दंपति से लूट, तमंचे की नोक पर छीने आभूषण और नकदी | चूहा कांड को लेकर आज हाई कोर्ट में सुनवाई, 6 अक्टूबर के बाद जयस करेगा आंदोलन घोषणा | शताब्दी वर्ष में विजयादशमी उत्सव के निमित्त निकल भव्य पद संचलन | संघ शताब्दी वर्ष पर अनुशासन के साथ निकाला पथ संचलन | मुख में राम बगल में छुरी | कटाक्षः एमपी अजब और पुलिस गजब... | बेबाकी के साथ सच और विश्वास के सात वर्ष पूर्ण | अब भी अंधविश्वास के अंधकार से जकड़ा जिला, मासूमों की जान दाव पर...? | संदिध परिस्थिति में युवक-युवती का शव बरामद, हत्या की आशंका पुलिस मौके पर | प्रो. केशर ने प्राप्त की पीएच.डी. की उपाधि | चुनाव आयोग द्वारा पूरे देश में एस आर आई करवाने की तैयारी | कॉलेज ग्राउंड में भीलप्रदेश विद्यार्थी मोर्चा की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन | एसडीएम मीना के खिलाफ पत्रकारों का सामूहिक निंदा प्रस्ताव जारी | ग्रामीण बैंक में चोरों ने किया चोरी का असफल प्रयास | कभी न भूलने वाली तारीख पर दस साल बाद मुख्यमंत्री होगें जनता के बीच | पत्रकारों ने किया -सम्मान समारोह में शिक्षकों का सम्मान | गणेश विसर्जन के दौरान नदी में डूबने से हुई युवक की मौत | 500-1000 की लालच में चपरासी रिश्वतखोर बैंक मैनेजर के साथ रिश्वत लेते धराएं | खुले में ब्रिज पर बच्चे का जन्म, एएनएम ने आकर काटी नाल |

कोरोना काल में अफसर ही बन गया राजा, फिर भी मेरा भारत महान ?
Report By: पाठक लेखन 01, Aug 2020 5 years ago

image

        लिखने वाला में हु लेकिन इसे पढ़ने वाले हर शख्स को लगेगा कि ये उसके मन मे भी यही बात है । इस कोरोना काल मे प्रशासन के रवैये में ये देखने को मिल रहा है कि हमारा देश, प्रान्त एक नही है जहाँ जो मुखिया है वही उस इलाके का राजा है उसे परिस्थितियों से भावनाओ से या किसी भी आमजन की समस्या से कोई सरोकार नही है उन्हें सिर्फ यही जताना है कि इस इलाके में मैं जो चाहूंगा वही होगा आज एक अखबार में खबर देखने को मिली कि रतलाम नामली में हाट बाजार में भीड़ उमड़ी ओर अच्छी ग्राहकी देखने को मिली *सभी दुकानों पर रौनक रही* इसी तरह सरवन, बेडदा, केलकच्छ, चंद्रगढ़, अमरगढ़(सरवन) जैसे गाँवो में त्यौहार को देखते हुए शनिवार-रविवार को टोटल लॉकडाउन नही रहेगा। रतलाम प्रशासन ने भी त्यौहार को देखते हुए शनिवार को लॉकडाउन हटाया । क्यो क्या वहा का प्रशासन आम जनता का रक्षक नही है या वहा कोरोना का खतरा खत्म हो गया ?? या वहाँ का प्रशासन आम लोगो की भावना और आर्थिक परिस्थितियों में उनके साथ खड़ा है ये हमारे लिये सोचने की बात है । एक ही सीमा से लगे दो जिलों के आलाधिकारीयो की सोच में इतना फर्क क्यो ?? इसमे मेरा नजरिया है कि, हम (आमजन) अगर किसी भी मांग या आवेदन को लेकर किसी अधिकारी जैसे चौकी प्रभारी, थाना प्रभारी, एसडीओपी, तहसीलदार, एसडीएम, एसपी, कलेक्टर आदि के पास जाते है तो क्या हमें इतनी आजादी है कि उनसे हम हमारे मन मे जो विचार लेकर गए उसके लिए खुल कर चर्चा कर सके शायद नही उदाहरण के लिये हम त्यौहार के लिये बाजारों में आंशिक छूट की मांग लेकर जाते है और अपने विचार खुलकर रखे कि "महोदय क्या हमारी दुकानों से ही संक्रमण फैलता है बैंको से, कृषि बीज,दवाई दुकानों से, मेडिकल से ओर नेताओ की सभाओं से संक्रमण नही फेल रहा है तो निशाना हमारी दुकानों को ही क्यो बनाया जाता है।" अगर हमने ये बात उनके सामने रखी तो हमे उसके लिये जवाब नही मिलेगा उस समय अधिकारी के अंदर का घमण्डी इंसान जाग जायेगा ओर हमे लताड़ते हुए डराने धमकाने लगेगा और ज्यादा हमने बात करने की कोशिश की तो किसी भी तरह से *शाशन के कार्य मे बाधा* जैसी कार्यवाही करके अपना रूतबा ऊँचा रखेगा। ये हमारे देश के 99% अधिकारियों की हकीकत है। हम अगर नजदीकी जिले के फैसले आदि भी उनके सम्मुख रखेंगे तो वो ऐसे बात करेंगे जैसे वे उस इलाके के मालिक है और ये हमारे इलाके के मालिक है इनकी मर्जी होगी वही होगा । परिस्थितियों से कोई लेना देना नही है। अगर यही परिस्थितिया आगे भी रहेगी तो आमजन कोरोना से कम बेरोजगारी से ज्यादा मरेंगे ओर अफसर शाही हमारी जिंदगी पर हावी होने लगेगी। लोकतांत्रिक देश मे विचारों की अभिव्यक्ति की आजादी से अपने विचार माही की गूंज के माध्यम से आपके सम्मुख रख रहा हु।

कोरोना काल में अफसर ही राजा फिर भी मेरा भारत महान? 

जय हिन्द-जय भारत 

पाठक  

पंकज भटेवरा बामनिया जिला - झाबुआ (म.प्र.)



माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |