Sunday, 22 ,December 2024
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

नये अधिकारी, नए नियम, आम जनता की फजीयत... | भाजपा संगठन पर्व 2024... | नवीन संकुल केंद्र पर शिक्षकों की बैठक संपन्न | मोहन सरकार का 1 वर्षिय कार्यकाल पूर्णः सभी 29 सिटे जितना उपलब्धि | एसपी ने पुलिस थाना का किया निरीक्षण | जयेश और दिव्यांशी का क्रिकेट कोचिंग के लिए हुआ चयन | समाज सेवा संस्थान के एक दिवसीय आयोजन में 150 से अधिक महिलाओं ने ली सहभागिता | सट्टा खेलते महिला आरोपिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार | सहकारी संस्था में यूरिया खाद नहीं, बाजार में मिलता है ऊंचे दामों पर | पुलिस की पोल: हेलमेट ताक पर, तीन व्यक्ति से सवार बाइक ने मारी महिला को टक्कर, चार जख्मी | उपचुनाव जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह | निर्दयी माँ ने अविकसित बच्चे को फेंका कचरे की तरह | डिजिटल अरेस्टः सरकार इतनी असहाय क्यों...? | कृषि मंत्री की मौखिक घोषणा के झांसे में आए किसान को लगी 25 हजार चपत | जनजातीय गौरव दिवस विशेष: धरती आबा भगवान "बिरसा मुंडा" | गौसेवा ही नारायण सेवा है- आचार्य डॉ. देवेन्द्र शास्त्री | आज दिपावली पर पति-पत्नी की अंतिम यात्रा निकलेंगी एक साथ | शिक्षक की सेवानिवृत्ति पर आयोजित हुआ विदाई समारोह | पुलिस का खुफिया तंत्र और स्थानीय प्रशासकीय तंत्र पूरी तरह फैल या मामला साठ-गाठ का....? | शिक्षा के मंदिर को शर्म सार करने वाली अधिक्षिका का विडियो वायरल |

कोरोना काल में अफसर ही बन गया राजा, फिर भी मेरा भारत महान ?
Report By: पाठक लेखन 01, Aug 2020 4 years ago

image

        लिखने वाला में हु लेकिन इसे पढ़ने वाले हर शख्स को लगेगा कि ये उसके मन मे भी यही बात है । इस कोरोना काल मे प्रशासन के रवैये में ये देखने को मिल रहा है कि हमारा देश, प्रान्त एक नही है जहाँ जो मुखिया है वही उस इलाके का राजा है उसे परिस्थितियों से भावनाओ से या किसी भी आमजन की समस्या से कोई सरोकार नही है उन्हें सिर्फ यही जताना है कि इस इलाके में मैं जो चाहूंगा वही होगा आज एक अखबार में खबर देखने को मिली कि रतलाम नामली में हाट बाजार में भीड़ उमड़ी ओर अच्छी ग्राहकी देखने को मिली *सभी दुकानों पर रौनक रही* इसी तरह सरवन, बेडदा, केलकच्छ, चंद्रगढ़, अमरगढ़(सरवन) जैसे गाँवो में त्यौहार को देखते हुए शनिवार-रविवार को टोटल लॉकडाउन नही रहेगा। रतलाम प्रशासन ने भी त्यौहार को देखते हुए शनिवार को लॉकडाउन हटाया । क्यो क्या वहा का प्रशासन आम जनता का रक्षक नही है या वहा कोरोना का खतरा खत्म हो गया ?? या वहाँ का प्रशासन आम लोगो की भावना और आर्थिक परिस्थितियों में उनके साथ खड़ा है ये हमारे लिये सोचने की बात है । एक ही सीमा से लगे दो जिलों के आलाधिकारीयो की सोच में इतना फर्क क्यो ?? इसमे मेरा नजरिया है कि, हम (आमजन) अगर किसी भी मांग या आवेदन को लेकर किसी अधिकारी जैसे चौकी प्रभारी, थाना प्रभारी, एसडीओपी, तहसीलदार, एसडीएम, एसपी, कलेक्टर आदि के पास जाते है तो क्या हमें इतनी आजादी है कि उनसे हम हमारे मन मे जो विचार लेकर गए उसके लिए खुल कर चर्चा कर सके शायद नही उदाहरण के लिये हम त्यौहार के लिये बाजारों में आंशिक छूट की मांग लेकर जाते है और अपने विचार खुलकर रखे कि "महोदय क्या हमारी दुकानों से ही संक्रमण फैलता है बैंको से, कृषि बीज,दवाई दुकानों से, मेडिकल से ओर नेताओ की सभाओं से संक्रमण नही फेल रहा है तो निशाना हमारी दुकानों को ही क्यो बनाया जाता है।" अगर हमने ये बात उनके सामने रखी तो हमे उसके लिये जवाब नही मिलेगा उस समय अधिकारी के अंदर का घमण्डी इंसान जाग जायेगा ओर हमे लताड़ते हुए डराने धमकाने लगेगा और ज्यादा हमने बात करने की कोशिश की तो किसी भी तरह से *शाशन के कार्य मे बाधा* जैसी कार्यवाही करके अपना रूतबा ऊँचा रखेगा। ये हमारे देश के 99% अधिकारियों की हकीकत है। हम अगर नजदीकी जिले के फैसले आदि भी उनके सम्मुख रखेंगे तो वो ऐसे बात करेंगे जैसे वे उस इलाके के मालिक है और ये हमारे इलाके के मालिक है इनकी मर्जी होगी वही होगा । परिस्थितियों से कोई लेना देना नही है। अगर यही परिस्थितिया आगे भी रहेगी तो आमजन कोरोना से कम बेरोजगारी से ज्यादा मरेंगे ओर अफसर शाही हमारी जिंदगी पर हावी होने लगेगी। लोकतांत्रिक देश मे विचारों की अभिव्यक्ति की आजादी से अपने विचार माही की गूंज के माध्यम से आपके सम्मुख रख रहा हु।

कोरोना काल में अफसर ही राजा फिर भी मेरा भारत महान? 

जय हिन्द-जय भारत 

पाठक  

पंकज भटेवरा बामनिया जिला - झाबुआ (म.प्र.)



माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |