
प्रस्फुटन समिति घर-घर पौधा लगाने हेतु चलाएगी अभियान
माही की गूंज, काकनवानी।
कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वाधान में विकासखण्ड थांदला के सेक्टर काकनवानी प्रस्फुटन ग्राम पंचायत देवका में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति की बैठक का आयोजित की गई। जिसमें जिला समन्वयक जन अभियान परिषद प्रेमसिंह चौहान ब्लॉक समन्वयक श्रीमती वर्षा डोडियार नवांकुर संस्था प्रमुख गजेन्द्र सिंघाड़ मेंटर्स राकेश चरपोटा उपस्थिति हुए। एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पौधारोपण किया गया तथा पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर जिला समन्वय प्रेमसिंह चौहान ने कहा कि, प्रस्पुटन समिति गांव में कैसे काम करती हैं विस्तृत रूप से बताया एवं शासन द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा लगाकर उसका संरक्षण करना चाहिए। प्रस्फुटन समिति अपने ग्राम मैं पौधारोपण हेतु घर-घर जाकर लोगों को एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित करें तथा आदर्श ग्राम बनाने के लिए निरंतर कार्य करें। समिति के माध्यम से शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाए एवं हितग्राहियों को लाभ पहुंचाएं। समिति के दस्तावेजीकरण पर भी चर्चा की गई।
इस अवसर पर प्रस्फुटन अध्यक्ष मिंटू मुनिया, कांतिया भूरिया, मेतान भूरिया, शंकर भूरिया, संतु सिंगाड़िया, मुकेश मेडा, कमलेश चारेल, कालु मुनिया, खातू डामोर, रादुसिंह डामोर, , शांतिलाल डामोर, ललित डिंडोड, रमण भूरिया, पंकज निनामा, सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक का संचालन मेंटर्स राकेश चरपोटा ने किया। आभार नवांकुर संस्था प्रमुख गजेन्द्र सिंघाड़ ने माना।