माही की गूंज, बामनिया।
ग्राम में एक बार फिर पुलिस गस्त को चुनौती देते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। अमरगढ़ रोड निवासी मोहम्मद पिता गफूर अली के सुने घर को निशाना बनाते हुए घर मे रखी नगदी ओर रकम चुरा कर फरार हो गए। परिवार भांजी के सगाई कार्यक्रम में थांदला गया हुआ था। मामाजी आश्रम के आन लाइन संचालन मोहम्मद अली का परिवार बहार गया हुआ था, चोरों ने सुने मकान को निशाना बनाते हुए घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ कर घर मे प्रवेश की किया और घर मे रखे सामान में तोड़फोड़ कर घर मे रखी नगदी और सोने व चांदी की रकमे चुरा ली। चोरों ने आसपास के घरों के दरवाजे भी बहार से बंद कर दिए थे। कितने की चोरी हुई है फिलहाल इसका आकलन नही हो पाया हैं परिवार की महिला सदस्यों के आने के बाद ही इसकी पुष्टि होगी। फिलहाल मौके पर पुलिस पर पहुँच कर जांच कर रही है।