माही की गूंज, झाबुआ/पिटोल।
पिटोल बार्डर चेकिंग के दौरान मुखबीर द्वारा सुचना प्राप्त हुई थी कि, ग्राम भीमफलिया मे घर के पीछे अवैध शराब रखी हुई है। मुखबीर द्वारा बताए स्थान ग्राम भीमफलिया मे घर के पीछे दबिश देने पर अवैध शराब की पेटीया भरी मिली। जिसमे घर मालिक से उक्त शराब को रखने के बारे मे पुछताछ की तो अवैध शराब के सबंध मे जानकारी नही होना बताया। उक्त अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। अवैध शराब की कुल किमती 1 लाख 48 हजार 800 रुपए है। उक्त कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे, अनुविभागीय अधिकारी झाबुआ रुपरेखा यादव तथा थाना प्रभारी निरी. राजुसिंह बघेल के निर्देशन में की गई। जिसमें चौकी प्रभारी उनि पल्लवी भाबर, सउनि शैलेन्द्र शुक्ला, सउनि सुरसिहं चौहान, सउनि.लालसिंह चौधरी, का.प्र.आर.323 दिलीप, प्रआर. 193 विरेन्द्र परमार, आर. 192 अजितसिहं आर. 08 मुकेश कनेश, आर. 159 राकेश,आर. 118 अनसिहं, आर. 592 गोपाल झणिया, आर. 39 कुबेरसिंह, आर. 141 प्रेमसिंह का योगदान रहा।