
प्रशासन आया हरकत मे अन्य तालब भी फूटने की कगार पर जिसे बचाने मे लगा प्रशासन
माही की गूंज झाबुआ/थांदला
थांदला जनपद की ग्राम पचायत बेड़ावा के समीप अतिवृष्टि के चलते बहादुरपाड़ा तालाब फूट जाने के कारण परिवार के बह जाने की खबर मिल रही है इसमें पुरुष महिला व एक बच्चे के शव भी अलग-अलग स्थान से मिल चुके हैं की बात सामने आ रही है बताया जा रहा है कि आठ से अधिक लोग परिवर के बह जाने की खबर मिल रही है व बड़ी जनहानि के साथ बड़ा फसलों का भी बहुत नुकसान हुआ है और मौके पर पंहुचा प्रशासन कुछ भी कहने बच रहा है जानकारी के अनुसार कई ऐसे तालाब अतिवृष्टि के साथ फूटने की कगार कगार पर आ चुके हैं प्रशासन अपनी भ्रष्टाचारियों को छुपाने के लिए तालाबो वेस्ट वेयर को खुदवाकर बचाने का प्रयास कर रहा है, वही बुलडोजर मशीन मलिक इस आपदा के अवसर पर प्रशासनिक लोगों के अनुरोध को स्वीकार करके बड़ी जनहानि को बचाने के लिए सहयोग के रूप में तालाबों को फूटने से बचने के लिए बुलडोजर लेकर तालाब के पल पर कार्य कर रहे है।